जैसा कि आप जानते हैं भारत में Girl Child Day 24 जनवरी को मनाया जाता है तो
इस National Girl Child Day पर
हर लड़की के लिए एक छोटा सा मैसेज
National GIRL Child Day Special – Message For Every Girl
दुनिया के तुम किसी भी कोने में रहती हो,
स्वतंत्र महसूस करती हो या नहीं करती हो
आज़ाद हो या नहीं हो..
ये एक बात हमें याद रखना की
तुम्हारे माता-पिता अगर आज़ादी देते हैं
तुम पर विश्वास करते हैं
तो इन चिज़ो का गलत फ़ायदा मत उठाया
करो, क्योंकि आज भी इस दुनिया में
बहुत सी ऐसी लड़कियाँ हैं
जिनके माँ बाप इसलिए उन्हें आज़ादी से जीने नहीं देते क्योंकि उनको बहुत सी ऐसी लड़कियाँ दिखाई देती हैं, जिन्होनें बहुत ग़लत फ़ायदा उठाया है इस भरोसे का और आजादी का
तुम अपने साथ अपनी ही नहीं
और भी लड़कियाँ आज़ादी लेकर चलती हैं
इसलिए ऐसा कुछ भी मत करना
लोग तुम्हें देखकर अपने घर की बेटियों को चार दीवारों में कैद कर दें..
Happy Girl Child Day
साबित करो कि लड़कियाँ भी आज़ादी की हकदार हैं
उम्मीद है ये समाज लड़कियों के लिए भी बहतरीन बने ❤️💯
