किसी पर क्रश (Crush) हो जाना एक अलग ही एहसास होता है। जब दिल तेजी से धड़कता है और हम कुछ कह नहीं पाते, तब Crush poetry हमारी भावनाओं को बयां करने का सबसे अच्छा जरिया होती है। अगर आप अपने Secret Crush के लिए Funny poetry on crush या Cute poetry on crush ढूंढ रहे हैं, तो यह रोमांटिक लाइनें आपके दिल की बात कहेंगी।
अगर आप अपने Crush boy या crush girl को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो Romantic poetry on crush आपके लिए परफेक्ट है। बहुत से लोग Funny and cute poetry on crush for Instagram खोजते हैं, ताकि अपने क्रश के लिए कुछ मज़ेदार और अनोखा लिख सकें। लेकिन जब One-sided love poetry की बात आती है, तो एहसास और भी गहरे हो जाते हैं।
अगर आपको Best short poetry on crush feelings चाहिए, तो यह पंक्तियां आपके लिए हैं। कुछ लोग Sweet and funny poetry on first crush पढ़ना पसंद करते हैं, जिससे वे अपने पहले क्रश की यादों में खो जाते हैं। Heart-touching poetry for my secret crush लिखकर आप अपने जज़्बातों को खुलकर बयां कर सकते हैं।
अगर आप Crush quotes in poetry ढूंढ रहे हैं या Cute rhyming poetry on crush चाहते हैं, तो यह शब्द आपके दिल की गहराइयों को छू सकते हैं। चाहे वह Funny romantic poetry हो या Deep emotional poetry on one-sided love crush, यह सब आपके अनकहे एहसासों को बयां करने में मदद करेगा। मैं आए दिन कुछ ना कुछ लिखता रहता हूं अगर आप कविताएं शायरियां और कोट्स पढ़ने की शौकीन है तो जुड़ जाइए http://wordsbykksb.com के साथ।
Beautiful Poetry On Crush
हाँ, तुम बेहद पसंद हो, पर मैं कहने से डरता हूँ,
My dear crush, मैं तुम्हें stock बहुत अब करता हूँ।
देख लेता हूँ तुम्हारी DP zoom करके कई बार,
मेरी आँखें तुम्हें ही तो ढूंढती हैं,
जब भी निकलता हूँ भीड़ में बाहर।
मैं थोड़ा उलझा सा जाता हूँ,
जब भी कहीं ध्यान लगाना हो,
वक्त पर नहीं पहुँच पाता,
कहीं जरूरी काम से भी जाना हो।
मगर तुम्हारे लिए मेरा vision एकदम clear है,
तुम जिन रास्तों से गुजरती हो,
वक्त से पहले ही उन पर मेरी नज़र है।
आजकल तो इतना खो जाता हूँ कि वापस आना भूल जाता हूँ,
तुम ही से मज़ाक समझोगी,
पर मैं खाना खाना भी भूल जाता हूँ।
भूल जाता हूँ तुमसे भी ज़रूरी है कोई काम मुझे,
मुझे तो लगता है, इश्क ही तो है हर काम मुझे।
हां, जो कुछ कह पाता हूँ,
तुम्हें reel share करके ही कह पाता हूँ,
अब तुम समझ भी जाओ ना, मैं क्या कहना चाहता हूँ।
Dear crush, तुम प्यार बन गई हो यार,
बेहद, बेपनाह और बेशुमार।
Beautiful Poetry On Crush
Haan, tum behad pasand ho, par main kehne se darta hoon,
My dear crush, main tumhe stock bahut ab karta hoon.
Dekh leta hoon tumhari DP zoom karke kai baar,
Meri aankhen tumhe hi toh dhoondhti hain,
Jab bhi nikalta hoon bheed mein bahar.
Main thoda uljha sa jaata hoon,
Jab bhi kahin dhyan lagana ho,
Waqt par nahi pahunch pata,
Kahin zaroori kaam se bhi jaana ho.
Magar tumhare liye mera vision ekdum clear hai,
Tum jin raaston se guzarti ho,
Waqt se pehle hi un par meri nazar hai.
Aajkal toh itna kho jaata hoon ki wapas aana bhool jaata hoon,
Tumhi se mazak samjhogi,
Par main khana khana bhi bhool jaata hoon.
Bhool jaata hoon tumse bhi zaroori hai koi kaam mujhe,
Mujhe toh lagta hai, ishq hi toh hai har kaam mujhe.
Hanju kuch keh pata hoon,
Tumhe reel share karke hi keh pata hoon,
Ab tum samajh bhi jao na, main kya kehna chahta hoon.
Dear crush, tum pyaar ban gayi ho yaar,
Behad, bepanah aur beshumar.
****आशा करता हूं आपको मेरी यह कविता पसंद आई होगी मैं आए दिन कुछ ना कुछ लिखता ही रहता हूं आप ऐसी रोमांचक कविताएं शायरियां कोट्स मेरी वेबसाइट पर देख सकते हैं और कमेंट में जरूर बताएं कि आपको मेरी यह कविता क्रश पर कैसी लगी।***
नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करके आप और भी संबंधित पोस्ट देख सकते हैं
#crushpoetry #romanticpoetry #schoolcrush
School Crush Poetry : Beautiful Poetry On School Crush In Hindi
College Farewell Poetry
SCHOOL WALI DOSTI – A POETRY ON SCHOOL FRIENDSHIP
